पाक अत्‍याचारों के खिलाफ जेनेवा में बलूचों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 11:37 AM (IST)

जेनेवा: पाकिस्तान के बढ़ते अत्‍याचारों से तंग आ चुके बलूचों ने एक बार फिर पाक के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बलोच कश्‍मीरी पश्‍तून और उइघुर के प्रतिनिधियों ने भी हिस्‍सा लिया।


द बलूच वॉयस एसोसिएशन ने यहां आइकॉनिक ब्रोकेन चेयर के सामने प्रदर्शन किया। वे यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काऊंसिल के 35वें सत्र के दौरान सड़कों पर उतर आए और पाक अत्‍याचारों को बयां किया। प्रदर्शनकारियों ने पाक पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1948 में पाक ने अवैध रूप से बलूचिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया और उस क्षेत्र को विकसित नहीं होने दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि आजादी की मांगों को दबाने के लिए पाकिस्‍तान ने क्रूर बल का प्रयोग भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News