फ्रांसीसी पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ को फिर मिली धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 02:46 AM (IST)

पैरिस: फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामी शोधार्थी तारिक रमदान के कार्टून पर विवाद को लेकर उसके कर्मचारियों को एक बार फिर जान से मार डालने की धमकी मिली है।

इस पत्रिका के कार्यालय पर वर्ष 2015 में पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून के प्रकाशन को लेकर जानलेवा जेहादी हमला हो चुका है। अब इस पत्रिका ने गत बुधवार के अंक में रमदान का यह कहते हुए एक कार्टून प्रकाशित किया है कि ‘‘मैं इस्लाम का छठा स्तंभ हूं।’’ रमदान स्विस अकादमिक हैं व ऑक्सफोर्ड के प्रोफैसर हैं और फ्रांस में उनकी छवि रूढ़ीवादी इस्लामी बुद्धिजीवी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News