इस देश में गैरकानूनी नहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 03:35 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस की एक आदालत ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बढ़ावा देने को गैरकानूनी मानने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला कैथोलिक परिवारों के संघ द्वारा एक डेटिंग साइट के बिजनस मॉडल के खिलाफ की गई शिकायत को खारिज करते हुए सुनाया। पेरिस की सिविल कोर्ट ने कहा कि विज्ञापनों में शादी के बाद अपने साथी को धोखा देने को बढ़ावा देना गैरकानूनी नहीं है।

फ्रांस में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अपराध नहीं है और साथी को धोखा देना पूरी तरह से निजी मामला है।  ' ' डेटिंग साइट ग्लीडन के वकील कैरोलीन मेकरी ने कहा, 'यह साइट उन शादीशुदा लोगों की मदद करती है, जो दूसरे शादीशुदा लोगों के साथ डेट पर जाना चाहते है। यह धार्मिक कट्टरता के खिलाफ फ्रीडम ऑफ स्पीच की जीत है।' कैथोलिक संघ ने साइट के बिजनैस मॉडल को अवैध और अनैतिक बताते हुए फायदे के लिए समाज विरोधी व्यवहार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News