रूस में IS के चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 09:19 PM (IST)

मास्को: रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने मास्को में सार्वजनिक वाहनों में हमला करने की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के चार संदिग्ध आतंकवादियों को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकवादियों में दो रूस के नागरिक हैं जबकि दो मध्य एशियाई देशों के नागरिक हैं। एफएसबी के जन संपर्क विभाग ने बताया कि गिरफ्तार लोग मास्को में वाहनों में घरेलू विस्फोटक उपकरण लगाने की योजना बना रहे थे। 

आईएस से जुड़े समूह को सीरिया के आतंकवादियों से निर्देश मिले थे। एफएसबी ने कहा, "तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादियों की सीरिया लौट कर युद्ध के अभियान में जुडऩे की योजना थी।" सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार आतंकवादियों के ठिकानों पर एक विस्फोटक प्रयोगशाला का भी पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने इनके पास से तात्कालिक उपयोग के विस्फोटक, विस्फोटकों तैयार करने के सामान, स्वचालित हथियार, गोलाबारूद, ग्रेनेड, आतंकवादी साहित्य तथा वीडियो रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News