बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा को मिली जमानत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 01:18 AM (IST)

ढाका: बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी बी.एन.पी. प्रमुख खालिदा जिया को सोमवार को भ्रष्टाचार के मामले में देश की एक अदालत ने 4 महीने की जमानत दे दी है। 

खालिदा को सैन्य शासक से नेता बने उनके दिवंगत पति जियाउर रहमान के नाम पर ‘जिया आर्फनेज ट्रस्ट’ के लिए विदेशी चंदे में करीब अढ़ाई लाख डॉलर के गबन मामले में 8 फरवरी को 5 साल के कारावास की सजा हुई थी। ढाका में उच्च न्यायालय ने सोमवार को उन्हें 4 महीने की अंतरिम जमानत दे दी। 

अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पीठ ने उन्हें जमानत दे दी और साथ ही आदेश दिया कि दोषी ठहराए जाने और जेल की सजा के खिलाफ उनकी अपील पर अधिकारी दलीलें तैयार करें।’’ न्यायमूर्ति एम. इनायेतुर रहीम तथा न्यायमूर्ति शाहिदुल करीम की पीठ ने रविवार को निचली अदालत से मामले से जुड़े दस्तावेज मिलने के बाद फैसला सुनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News