विदेश सचिव ने चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 04:07 PM (IST)

बीजिंगः विदेश सचिव विजय गोखले ने कल चीन का दौरा किया और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की एवं द्विपक्षीय संबंधों में बने तनाव के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की। यहां के भारतीय दूतावास ने आज ट्विटर पर गोखले के दौरे की जानकारी दी।

ट्वीट में कहा गया, ‘‘विदेश सचिव विजय गोखले द्विपक्षीय एजेंडे, आदान प्रदान की योजनाओं एवं 2018 में होने वाली यात्राओं पर चर्चा के लिए चीन का दौरा कर रहे हैं। वह 23 फरवरी को विदेश मंत्री वांग यी से मिले। चीनी विदेश मंत्रालय ने वांग के साथ गोखले की बातचीत को लेकर कल देर रात एक बयान जारी किया। बयान के अनुसार वांग ने कहा कि दोनों पक्षों को परस्पर रणनीतिक विश्वास बढ़ाना चाहिए और दोनों देशों के नेताओं के बीच राजनीतिक सहमति के साथ साझा विकास को तेज करना चाहिए।

उन्होंने मालदीव में जारी राजनीतिक संकट सहित दोनों देशों के बीच मौजूद संवेदशील मुद्दों की तरफ संकेत करते हुए कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष समझदारी के साथ संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान देगा और चीन-भारत संबंधों के ठोस विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ काम करेगा।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News