कनाडा: जंगल में लगी आग के बाद 36,000 लोग घर छोड़ने को मजबूर

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 12:06 PM (IST)

मॉस्को: ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडाई पश्चिमीतम प्रांत में बड़े पैमाने पर जंगल में आग लगने के कारण अब तक कुल 36,000 लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय मीडिया ने इस बात की जानकारी दी।


मीडिया ने रविवार को कनाडा के वन मंत्री जॉन रस्तेद का हवाला देते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट घायल हो गया। इस प्राकृतिक संकट से लड़ने के लिए अधिकारी पहले ही 80 मिलियन डॉलर खर्च कर चुके हैं। आग पर काबू पाने के लिए करीब 2,900 अग्निशामकों और 203 विमानों की मदद ली जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News