प्रसिद्व पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सिम्पसन 9 सालों के बाद जेल से रिहा

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 02:29 AM (IST)

वाशिंगटन: प्रसिद्व पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और अभिनेता उ.जे. सिम्पसन को आज नवेदा पैलेस बोर्ड ने 9 सालों के बाद जेल से रिहा करने का एलान कर दिया है। सिम्पसन पर 2007 में हथियारों के साथ होटल में लूटमार करने और गोली चलाने के अतिरिक्त 13 दोष लगे थे। जिनके लिए उसको कम से कम 9 से 33 साल तक जेल दी सजा सुनाई गई थी। 

जिसके कारण वह अक्टूबर में 9 सालों के बाद बेल के लिए अपील करने के लिए योग्य हो गए थे। बेल के लिए उसकी तरफ से की गई अपील के बाद नवेदा बोर्ड़ ऑफ कमिशर्नस ने उसकी रिहाई का आदेश दिया। यह आदेश सिम्पसन की उम्र (70) और एक अच्छे आचरण वाले कैदी के आधार पर दिया गया। वर्णनीय है कि 1994 में सिम्पसन ने अपनी पत्नी निकोल ब्राउन और उसके दोस्त रोनाल्ड गेलडसन का भी कत्ल कर दिया था जिसके लिए वह सजा काट चुका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News