अब हवा में करतब दिखाएंगे रोबोट !

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 04:52 PM (IST)

वॉशिंगटन: वैज्ञानिकों ने पहली बार उड़ने वाले रोबोट का एक समूह तैयार किया है जो उपयोगकर्ता के इशारों पर काम करने और एक-दूसरे से टकराए बिना आकाश में करतब दिखाने में सक्षम है।  अमरीका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से तैयार किए गए रोबोटिक क्वाडकॉप्टर्स के पांच समूह उपयोगकर्ता के कमांड के अनुसार व्यवहार बदलने में सक्षम है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस नई प्रगति के बाद एक मशीन दूसरे टकराए बिना कलाबाजी दिखा पाएंगे। जॉर्जिया टेक में प्रोफेसर मैग्नस एगरस्टड ने कहा, 'जमीनी रोबोट में पहले से सुरक्षा तकनीक लगाई जाती है ताकि वे एक दूसरे से नहीं टकराए।
उन्होंने कहा कि आम भाषा में कहें तो ये रोबोट आभाषी हैट पहने होते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News