150 साल में व्हाइट हाउस में पहली बार होगा एेसा...

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 02:31 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति का आवास व्हाइट हाउस बीते150 साल में शायद पहली बार पालतू कुत्तों व जानवरों से खाली रहने वाला है। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पास कोई पालतू कुत्ता होने की जानकारी व्हाइट हाउस प्रशासन को नहीं दी है।

इससे फिलहाल उसके रहने-खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास बो और सनी नाम के 2 होशियार कुत्ते हैं, जो अपनी हरकतों से अमरीकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके पूर्ववर्ती जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पास बार्नी बुश नाम का स्कॉटिश टेरियर प्रजाति का पैट था जबकि बिल क्लिंटन बडी नाम का लैब्राडोर डॉग और सॉक्स नाम की एक बिल्ली थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News