ऑस्ट्रेलिया के प्रशांत शिविर से शरणार्थियों का पहला समूह अमरीका के लिए रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 02:03 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सुदूरवर्ती प्रशांत क्षेत्र के हिरासत शिविरों में रह रहे शरणार्थियों का पहला समूह अमरीका के लिए आज रवाना हो गया। इन शरणार्थियों को अमरीका के साथ हुए एक समझौते के तहत वहीं बसाया जाएगा।   


पोर्ट मोर्सबाई में अमरीकी दूतावास ने बताया कि 24 शरणार्थियों को पापुआ न्यू गिनी के मैनुस द्वीप के तट पर रखा गया था जिन्होंने अमरीका के अज्ञात स्थान के लिए जाने के क्रम में मनीला के लिए विमान से उड़ान भरी। दूतावास के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी बेवर्ली थैकर ने कहा,‘‘वे ऐसे पहले समूह हैं जिन्हें गहन जांच प्रक्रिया के बाद मंजूरी मिली है और उन्होंने अमरीका में पुनर्वास के लिए सभी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा किया है।’’ उन्होंने बताया कि करीब 30 अन्य शरणार्थियों को प्रशांत क्षेत्र के नौरा में रखा गया है और आगामी दिनों में वे भी अमरीका के लिए रवाना होंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News