विवादित दक्षिण चीन सागर के द्वीप पर अब फिल्में दिखाएगा ड्रैगन

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 06:20 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अपना अधिकार स्थापित करने के इरादे से इलाके के योंगशिंग द्वीप पर एक आधुनिक सिनेमा थिएटर खोला है। सरकारी मीडिया ने आज इसकी रिपोर्ट की।  


दक्षिण चीन सागर(एससीएस)में चीन के नए शहर सांशा नगरपालिका में स्थित सांशा यिनलांग सिनेमा में कल वहां के 200 से अधिक निवासियों और सैनिकों ने चीनी फिल्म द इटर्निटी ऑफ जिआआे युलु देखी। हैनान मीडिया ग्रुप के महाप्रबंधक गु शिआआेजिंग ने कहा, सिनेमा में हर दिन कम से कम एक फिल्म दिखाई जाएगी, ताकि योंगशिंग द्वीप के निवासी और सैनिक समूचे देश के लोगों के साथ-साथ फिल्मों का आनंद उठा सकें।

विवादित क्षेत्र में नियंत्रण मजबूत करने के मकसद से चीन वहां कृत्रिम द्वीप पर अपनी सेना के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ हवाईपट्टी का भी निर्माण कर रहा है।बहरहाल वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों का विरोध किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News