रानी बीबी की आपबीती- पाकिस्तान में महिला कैदियों की स्थिति भयंकर

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 03:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की फैसलाबाद जेल से 19 वर्ष की कैद के बाद हाल ही में रिहा हुई रानी बीबी ने जेलों में महिलाओं के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं की स्थिति भयंकर हैं। पाकिस्तान के एक टीवी ने रानी बीबी के हवाले से बताया कि जेल में किसी राजनेता, न्यायधीश या वरिष्ठ अधिकारी के दौरे के समय हमें शिकायत या सवाल करने अनुमति नहीं थी और अगर कोई महिला कैदी ऐसी करती है तो बाद में उसे थप्पड़ मारे जाते हैं। रानी बीबी के अनुसार जेल प्रशासन कैदियों के भोजन के लिए आबंटित धनराशि को हजम कर जाता है। 

महिला कैदियों को उनके कोटे का पूरा खाना तक खाने नहीं दिया जाता। जेल अधीक्षक दो महिलाओं को मांस का सिर्फ एक ही टुकड़ा दिए जाने के आदेश जारी करते हैं और कैदियों को भरपेट खाना नहीं मिल पाता। उसने बताया कि महिला कैदियों से खाली पेट काम करवाया जाता है। इससे उनकी परेशानियां और अधिक बढ़ जाती है। रानी बीबी ने कहा कि सरकार को इन महिलाओं के लिए कुछ करना चाहिए। उनके मामलों में सुनवाई जल्द पूरी कराकर न्याय देना चाहिए और जो महिलाएं दोषी नहीं हैं उनको तुरंत रिहा करना चाहिए। गौरतलब है कि रानी बीबी ने एक ऐसे अपराध के लिए यह सजा भुगती जो उसने किया ही नहीं था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News