आॅनलाइन चरमपंथ के खिलाफ फेसबुक का अभियान तेज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 02:02 PM (IST)

लंदनः फेसबुक ने आॅनलाइन चरमपंथ के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। उसने कहा कि वह आतंकवाद और घृणा फैलाने वाले समूहों से संबंधित वीडियो की पहचान और उन्हें हटाने के लिए और संसाधन लगा रहा है। नए सिरे से प्रयास अमरीका और अन्य जगहों पर हिंसक हमलों के मद्देनजर किए जा रहे हैं।

लंदन में एक मस्जिद के बाहर एक वैन को लोगों की भीड़ में घुसा दिया गया था। इस महीने शहर में दूसरी बार आॅटोमोबाइल का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया गया है। तकरीबन एक सप्ताह पहले एक बंदूकधारी ने बेसबॉल के मैदान में जीओपी विधि निर्माताओं पर हमला किया था।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा,  जहां हमने और अन्य ने हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाली सामग्रियों की पहचान और उन्हें हटाने के लिए सालों काम किया है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें एक उद्योग के तौर पर इस बात को जरूर स्वीकार करना चाहिए कि अभी और काम किए जाने की जरूरत है।

घृणा विरोधी समूहों यथा साउदर्न पॉवर्टी लॉ सैंटर गूगल और सोशल मीडिया साइटों का आलोचक रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने आॅनलाइन घृणा फैलाने वाले समूहों पर अंकुश लगाने के लिए बहुत थोड़ा काम किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News