फेसबुक का पाकिस्तान को तगड़ा झटका !

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 01:21 PM (IST)

इस्लामाबादः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। सरकार ने सभी फेसबुक अकाउंटों को यूजर के सेलफोन से जोड़ने का आग्रह किया था। इसपर फेसबुक ने साफ कर दिया कि ऐसा किया जाना संभव नहीं है।

डॉन न्यूज ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने फेसबुक अकाउंटों को यूजर के मोबाइल फोन नंबरों से जोड़ने का सुझाव दिया था। फेसबुक की ओर से कहा गया कि ऐसा करने की बजाए इन्हें ईमेल से जोड़ना ज्यादा सहज होगा। सरकार के इस आग्रह का मकसद उन फर्जी अकाउंटों से निपटने में मदद पाने का था जो ऑनलाइन नफरत फैलाते हैं।

अधिकारी के अनुसार हालांकि फेसबुक ने सरकार के ईशनिंदा सामग्री पर रोक लगाने के आग्रह पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। पिछले हफ्ते फेसबुक के उपाध्यक्ष जोएल कापलान ने गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान से मुलाकात की थी और भड़काऊ व ईशनिंदा सामग्री को वेबसाइट से हटाने के मसले पर चर्चा की थी। पाकिस्तान में फेसबुक के 3.3 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News