एवरेस्ट पर्वत का मशहूर ‘हिलेरी स्टेप’ क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 04:24 PM (IST)

लंदन: एवरेस्ट पर्वत के चर्चित ‘हिलेरी स्टेप’ के क्षतिग्रस्त होने से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ पाना अब और दुरूह और इसमें अधिक समय लगने वाला होने की आशंका है। पर्वतारोहियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिणपूर्व पर्वतमाला के लंबवत 12 मीटर के पास यह पर्वत श्रृंखला मौजूद थी और चोटी तक पहुंचने से पहले यह पर्वत श्रृंखला आखिरी बड़ी चुनौती होती थी।  


सर एडमंड हिलेरी के नाम पर इस पर्वतीय भाग का नाम ‘हिलेरी स्टेप’ रखा गया था। हिलेरी वर्ष 1953 में एवरेस्ट पर्वत पर पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही थे। ब्रितानी पर्वतारोही टिम मोसेडेल ने 16 मई को शिखर सम्मेलन में पहुंचने के बाद एक फेसबुक पोस्ट में स्टेप के क्षतिग्रस्त होने की खबर की पुष्टि करते हुए इसे ‘‘एक युग का अंत’’ करार दिया । मोसेडेल ने कहा,‘‘यह एवरेस्ट के इतिहास से जुड़ा है और यह बेहद शर्म की बात है कि पर्वतारोहण लोककथा से जुड़ा एक हिस्सा अब लुप्त हो गया है।’’ उन्होंने फेसबुक पर लिखा,‘‘पिछले साल इस तरह की रिपोर्ट आई थी और वास्तव में पिछले साल ही मैंने चढ़ाई की थी लेकिन हमलोग इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थे कि ‘स्टेप’ वहां से विलुप्त हो गया है क्योंकि बर्फ से लदा इलाका पूरी तरह तबाह हो गया था।’’उन्होंने कहा,‘‘इस साल हालांकि मैं यह रिपोर्ट कर सकता हूं कि ‘हिलेरी स्टेप’ नामक पर्वतश्रृंखला का यह हिस्सा अब निश्चित रूप से वहां नहीं है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News