न्यूजीलैंड में बाढ़ से बिगड़े हालात, आपातकाल घोषित (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 12:27 PM (IST)

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दक्षिण द्वीप के कई हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। ओटागो, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, सेल्विन आदि इलाकों में सर्वाधिक बारिश हुई है। इन क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 200 मिलीमीटर बारिश हुई है।

PunjabKesariडुनेडिन के आउटरैम से लगभग 100 परिवारों को बाहर निकाला गया है। दक्षिण द्वीप के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र क्राइस्टचर्च को खाली करा लिया गया है जहां अवोन और हीथकोट नदियों का पानी इलाके में फैल गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। 
PunjabKesari
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार तक दक्षिण द्वीप का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा। सरकार ने मदद के लिए सेना को तैनात कर दिया है। सेना राहत टीम के साथ मिलकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में जुटी है।PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News