फाल्कन हेवी रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में उड़ती मिली  स्पो‌र्ट्स कार

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 01:18 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः स्पेसएक्स की ओर से लॉन्‍च किए फाल्कन हेवी रॉकेट के साथ ही  टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की स्पो‌र्ट्स कार 'टेस्ला रोडस्टर' अंतरिक्ष में घूमती हुई पाई गई है।  इसका एरिजोना स्थित तेनाग्रा वेधशाला के वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट ने पता लगाया है।

कृत्रिम ड्राइवर के साथ इस कार को मंगल ग्रह के कक्ष में पहुंचने के लिए प्रक्षेपित किया गया था, लेकिन फाल्कन हेवी का तीसरा इंजन जल जाने से यह कार अपने लक्षित कक्ष से आगे निकल गई थी। फिलहाल इसका कक्ष सूर्य के निकट है।

वर्चुअल टेलीस्कोप और तेनाग्रा वेधशाला के माइकल स्कवा‌र्त्ज ने कार की स्थिति का पता नासा के सोलर सिस्टम डायनेमिक्स लैब से जुटाए गए डाटा का अध्ययन कर लगाया। अंतरिक्ष में घूमते टेस्ला का एक जीआइएफ भी जारी किया गया है। वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि एलन मस्क की कार सूर्य के आसपास स्थित कक्ष में स्थिर हो सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News