सूर्यग्रहण पर बढ़ी US ट्रैफिक पुलिस की हार्ट-बीट

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 03:02 PM (IST)

वाशिंगटनः आज एक ऐतिहासिक खगोलीय घटना आकाश में घटने जा रही है।  आपको जानकर हैरत होगी कि अमरीकी महाद्वीप पूरे 99 सालों बाद 'पूर्ण सूर्यग्रहण' का गवाह बनेगा इसलिए इस क्षण को देखने के लिए वहां के लोग काफी उत्साहित हैं और इस वक्त अमरीका में त्योहार जैसा माहौल बन गया है।

लोग इस ग्रहण को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन लोगों के उत्साह ने ट्रैफिक पुलिस की हार्ट-बीट बढ़ा दी है क्योंकि ग्रहण देखने के लिए बड़ी संख्या में अमरीका के शहर ऑरेगन से लेकर साउथ कौरोलिना तक में लाखों लोग जमा हो चुके हैं, जिससे ट्रैफिक को मैनेज करने में खासी दिक्कत हो रही है।

आपको जानकर हैरत होगी कि इस वक्त ऑरेगन में 30 हज़ार लोगों ने अस्थाई टैंट लगा दिए हैं। सूर्यग्रहण के नाम पर टैटू बनवा रहे हैं, टी-शर्ट खरीद रहे हैं । लोग सूर्यग्रहण के नाम पर टैटू बनवा रहे हैं। वहीं सूर्यग्रहण के देखने वाले खास चश्मों की मांग भी इस वक्त ऑरेगन में तेजी से बढ़ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News