उत्तर कोरिया को लेकर ट्रंप और शी एकमत

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 04:17 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के आपने साझा संकल्प को दोहराया और दोनों इस बात पर सहमत हुए कि उत्तर कोरिया को अपने उकसावे और उत्तेजित करने वाली कार्रवाई बंद करनी चाहिए।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमरीका को गुआम पर मिसाइलें दागने की धमकी दी थी जिसके बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाऊस ने बताया कि दोनों नेताओं ने दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल में उत्तर कोरिया पर जो प्रस्ताव मंजूर किया है वह कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थायित्व के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा,‘‘राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति शी ने माना कि उत्तर कोरिया को उकसावे और उत्तेजित करने वाली अपनी कार्रवाई बंद करनी चाहिए।’’व्हाइट हाऊस ने कहा,‘‘ट्रंप इस वर्ष के अंत में चीन में शी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं और दोनो नेताओं के बीच होने वाली बैठक ऐतिहासिक घटना होगी।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News