अमरीकी राष्ट्रपति को पसंद है विवादों में रहना!

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 01:54 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है। ट्रंप अपने लगभग हर फैसले से विवादों में आ ही जाते हैं। लेकिन इन विवादों में घिरे ट्रंप का कहना है कि अगर वो विवादों में रहते हैं तो ठीक है क्योंकि वो एक राष्ट्रपति हैं।


टाइम्स मैगजीन के कवर पेज के लिए और ट्रंप के बार-बार झूठे दावों की प्रवृत्ति और फोन टैपिंग के आरोप पर चल रहे इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इतना बुरा नहीं कर सकता। क्योंकि मैं राष्ट्रपति हूं पर आप राष्ट्रपति नहीं हो। 

गौरतलब है कि ट्रंप ने पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर चुनावों के दौरान न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही ट्रंप को लगातार झूठ बोलने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के केवल 64 दिनों के अंदर ही 247 गलत और भ्रामक दावे किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News