ट्रंप ने GST को सराहा, कहा-भारतीयों के लिए नए अवसर पैदा होंगे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 07:21 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए मोदी सरकार की सराहना करते हुए आज कहा कि भारत के इतिहास के इस सबसे बड़े कर सुधार से भारतीय जनता के लिए विशाल नए अवसर सृजित होंगे।  ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद अपने संयुक्त प्रेस बयान में कहा है दो सप्ताह में ही, आप अपने देश के इतिहास में सबसे बड़ा कर सुधार करने जा रहे हैं, हम भी एेसा ही कर रहे हैं आपके नागरिकों के लिए नए अवसर पैदा करते हुए। उन्होंने कहा कि आपके (मोदी) पास बुनियादी ढांचे को सुधारने का बड़ा दृष्टिकोण है। आप सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा रहा है। 
PunjabKesari
ट्रंप ने सुधारात्मक पहलों व आर्थिक मोर्चे पर उपलब्धियों के लिए मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मैं आपको और भारतीय लोगों को जो आपके साथ हैं, को सलाम कर रोमांचित हूं।  ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में तेज वृद्धि करने वाला देश है। हम प्रतिशत वृद्धि के संदर्भ में आपको जल्दी पकडऩे जा रहे हैं हम इस पर काम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई व्यवस्था की सराहना करते हुए इसको भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार बताया और कहा कि वह भी अपने यहां नीतियों और कार्यक्रमों में सुधार करने में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में वस्तु व सेवा कर प्रणाली एक जुलाई से लागू होने जा रही है जिसे अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News