पतले होने का एेसा तरीका अपनाया जिसे देख डॉक्टर्स भी हुए हैरान

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 10:14 AM (IST)

मेलबर्न:आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहने लगे हैं ,थोड़ा सा मोटापा नजर आया नहीं कि डाइटिंग स्टार्ट कर देते हैं और कई तो खाना -पीना ही छोड़ देते हैं लेकिन एेसा करना हानिकारक साबित हो सकता हैं । एेसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली 19 वर्षीय एलेन लाइटजॉव ने किया जो अपने मोटापे के कारण परेशान थी और उसके दोस्त उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे और उसने पतले होने के लिए पूरे एक सप्ताह तक कुछ भी नहीं खाया । 

बता दें एेसा करने से एलेन ने अपना वजन तो कम कर लिया और वो भी 40 किलो के करीब लेकिन इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा तब डॉक्टर्स भी उसकी एेसी हालत देख हैरान रह गए कि बिना कुछ खाएं वो अब तक जिंदा कैसे है। डॉक्टर्स की मानें तो ये एक मेडिकल डिसऑर्डर है, जिसे एनोरेक्सिया के नाम से जाना जाता है । इसके मरीजों को मोटा होने का डर सताने लगता है, जिसकी वजह से वे खाना-पीना छोड़ देते हैं और कई बार एेसा करने से मौत भी हो सकती है। एलेन ने कहा, "जब मेरा वजन 79 किलो था तब स्कूल के बच्चे मुझे ''फैट व्हेल'' कहकर चिढ़ाते थे । ऐसे में मैंने 2 साल पहले 6 घंटे तक स्विमिंग करना , डाइट कंट्रोल करना शुरू कर दिया जिससे मेरा वजन कम होना शुरु हो गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News