अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, 140 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 02:49 PM (IST)

काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक ठिकाने पर तालिबानी हमले में मृत सैनिकों की संख्या बढ़कर 140 तक पहुंच गई है और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो सैन्य वाहनों में तालिबान के कम से कम 10 हमलावर सेना की वर्दी में आए थे। इन हमलावरों ने गेट पर तैनात प्रहरियों से कहा कि वाहनों में घायल सैनिक हैं और उन्हें तुरंत अंदर पहुंचाया जाना जरूरी है इसलिए वे गेट खोल दें। इसके बाद तालिबान हमलावरों ने रॉकेट चलित ग्रेनेड्स और स्वचलित रायफलों से अफगानी सैनिकों पर हमला किया।  

अफगानी सेना के प्रवक्ता नसरतुल्ला जमशीदी ने बताया कि यह हमला सैन्य ठिकाने में स्थित मस्जिद के नजदीक हुआ। उस वक्त सैनिक शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे और अन्य सैनिक रात का भोजन कर रहे थे। हालांकि, अफगान सरकार ने इस हमले में मारे गए सैनिकों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं की है। तालिबान के प्रवक्ता जैबीउल्लाह मुजाहिद ने आज जारी एक बयान में कहा कि यह हमला उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबानी नेताओं की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पश्चिमी देशों के समर्थन से अफगानिस्तान सरकार तालिबानी विद्रोहियों और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ जंग छेड़े हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News