चेक गणराज्य: रसायन फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 10:40 PM (IST)

प्राग: चेक गणराज्य में एक रसायन फैक्ट्री में वीरवार को विस्फोट होने से छह लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। घरेलू तेल संसाधक एवं प्लास्टिक निर्माता कंपनी‘ यूनिपेट्रोल’ ने कहा कि विस्फोट क्रलुपी नाद व्लातवू शहर में उसकी रिफाइनरी में रखे गए ईंधन एवं दूसरे पदार्थों के एक स्टोरेज टैंक में हुआ। यह शहर राजधानी प्राग से उत्तर में16 किलोमीटर की दूरी पर है। तत्काल विस्फोट के कारण का पता नहीं चला। 

क्रलुपी शहर के संकट प्रबंधक लुकास होदिक ने कहा कि ऐसा लगता है कि विस्फोट तब हुआ जब वहां के कर्मचारी खाली टैंक को साफ कर रहे थे। क्षेत्रीय दमकलर्किमयों ने छह लोगों के मारे जाने की और दो घायलों को अस्पताल भेजने की पुष्टि की। दमकल विभाग के प्रवक्ता पेत्र स्वोबोदा ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर और विस्फोट होने का खतरा नहीं है। पुलिस प्रवक्ता मारकेता जोनोवा ने कहा कि वहां किसी खतरनाक पदार्थ का रिसाव नहीं हुआ है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News