क्यूबा ने खारिज की ट्रंप की नई  नीति

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 04:00 PM (IST)

हवाना: क्यूबा सरकार ने अपने देश को लेकर अमरीका की घोषित नीति को खारिज कर दिया और कहा कि इस द्वीप पर राजनीतिक व्यवस्था बदलने का कोई प्रयास ‘असफल साबित होगा।’ क्यूबा की मीडिया ने क्यूबा पर ट्रंप की नई विदेश नीति को ‘खेदजनक’ और ‘आदिम’ करार दिया है। द क्यूबन न्यूज एजैैंसी ने कहा कि ‘एकतरफा’ और ‘हस्तक्षेप’ भरा रुख अपनाने के बाद ट्रंप ने क्यूबा के साथ संबंधों में ‘पांव पीछे खींच लिए हैं।’

ट्रंप ने शुक्रवार को नई क्यूबा नीति लागू की, जो अमरीकियों की तरफ से क्यूबा की यात्रा तथा अमरीकी लोगों और कंपनियों की तरफ से क्यूबा की सेना के मालिकाना हक वाली कंपनियों के साथ कारोबार करने को प्रतिबंधित करती है।

क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने ट्रंप की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “ऐसी कोई भी रणनीति जिसका लक्ष्य क्यूबा की राजनीतिक, आर्थिक या सामाजिक व्यवस्था में बदलाव करना हो, चाहे दवाब बनाकर या प्रतिबंध लगाकर या किसी अन्य चालाकी भरी रणनीति के माध्यम से हो, उसे विफलता का सामना करना पड़ेगा।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News