गाय की मदद से होगा एड्ज का इलाज

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 02:50 PM (IST)

लंदनः HIV वैक्सीन पर रिसर्च कर रही एक टीम ने ही हाल ही में दावा किया है कि गायों के प्रतिरक्षा सिस्टम (immune system) के जरिए भविष्य  में एड्ज से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में ये काफी मददगार साबित हो सकती हैं। रिसर्च में कहा गया कि प्रतिरक्षा सिस्टम से बनी इस वैक्सीन से भविष्य में एचआईवी को रोका जा सकता है।

जनरल ‘नेचर’ में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास एंड एम यूनिर्वसिटी के वैज्ञानिकों ने परीक्षण के दौरान गायों में एचआर्इवी का इंजैक्शन लगाया, जिससे 35 दिनों के भीतर उनकी प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गर्इ। इसके बाद जब गायों की प्रतिरक्षा कोशिकाओं की पड़ताल की गर्इ तो पाया गया कि इनमें से एक में एचआर्इवी को फैलने से रोकने के गुण मौजूद थे। 

रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रतिरक्षा कोशिकाओं का एक इंजेक्शन तैयार किया, जिसे एचआईवी पीड़ित को लगाया गया। इससे मरीज में मौजूद एचआईवी के प्रभाव को बेअसर कर दिया। हालांकि ये इंजेक्शन वैक्सीन के रूप में कब आएगा इस बारे में रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News