भ्रष्टाचार मामला: बेटी और दामाद के साथ अदालत में पेश हुए शरीफ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 02:39 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में भ्रष्टाचार विरोधी अदालत के समक्ष अन्य गवाहों ने बयान दर्ज कराए। इसके साथ ही 67 वर्षीय शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज और दामाद मोहम्मद सफदर के साथ अदालत में पेश हुए। 

पिछले साल 28 जुलाई को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को अयोग्य ठहरा दिया था और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) को मामलों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसके बाद 8 सितम्बर को शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के 3 मामले दर्ज किए गए थे। अदालत ने 16 जनवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News