ज्यादा मेहनत और ओवरटाइम करना पड़ा महंगा, गंवाई नौकरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 03:53 PM (IST)

सिडनीः कभी सुना है कि ओवरटाइम करने से किसी की नौकरी चली गई हो। लेकिन एेसा हुआ है एक कर्मचारी के साथ जिसे अधिक मेहनत और ज्यादा काम करने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। यह अजीब वाक्या बार्सिलोना की 'लिड्ल' नामक ग्रोसरी कंपनी में हुआ है जहां जीन पी नाम का शख्स काम करता था। जीन पी को ज्यादा काम करने और जल्दी कंपनी आने के कारण सस्पैंड कर दिया गया है।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, कर्मठ जीन पी लिड्ल कंपनी की बार्सिलोना ब्रांच में रोज सुबह 5 बजे आ जाता था और तब तक काम करता था जब तक कि सारा स्टाफ न चला जाए। रिपोर्ट्स में बताया गया कि जीन पी को अचानक कंपनी के रूल्स तोड़ने के लिए नौकरी से निकाल दिया गया। इसमें उसे स्टोर में अकेला रहने और फ्री में ओवरटाइम करने का दोषी पाया गया। हालांकि इसमें जीन पी के वकील जुआन गुएरा ने बताया कि कंपनी के बॉस ने जीन पी को पिछले 12 साल में कभी नहीं बताया कि कंपनी में जल्दी आना मना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News