'अमरीका ने उत्तर कोरिया पर पहले हमला किया तो चुप नहीं बैठेगा चीन'

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 02:25 PM (IST)

बीजिंग: अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच चल रही तनातनी के बीच चीन की सरकारी मीडिया का एेसा बयान सामने आया है।

अमरीका ने उत्तर कोरिया पर हमला किया तो ...
दरअसल चीनी सरकारी मीडिया ने कहा कि अगर अमरीका ने उत्तर कोरिया पर पहले हमला किया तो बीजिंग इस मामले में चुप नहीं बैठेगा और इस मामले में दखल देगा। और अगर पहले उत्तर कोरिया ने अमरीका पर हमला किया तो बीजिंग तटस्थ रहेगा।
PunjabKesariउत्तर कोरिया और अमरीका से संयम बनाए रखने की उम्मीद
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एडिटोरियल में लिखा है, 'चीन कोरियन प्रायद्वीप में परमाणु हथियारों के प्रसार और युद्ध के खिलाफ है। चीन किसी भी पक्ष को सैन्य संघर्ष शुरू करने के लिए बढ़ावा नहीं देगा। और अगर किसी ने चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो चीन चुप नहीं बैठेगा।अखबार ने लिखा है कि वह दोनों पक्षों, अमरीका और उत्तर कोरिया, से संयम बनाए रखने की उम्मीद करता है।


अखबार में लिखा है अगर उत्तर कोरिया ने अब मिसाइल लॉन्च किए, जो अमरीका और उसके सहयोगियों को धमकी होगी तो ऐसी स्थिति में चीन तटस्थ रहेगा अगर अमरीका और साऊथ कोरिया ने उत्तर कोरियाई शासन को खत्म करने और कोरियाई पेनिनसुला के पॉलिटिकल पैटर्न को बदलने की कोशिश की तो चीन उन्हें ऐसा करने से रोकेगा।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News