चीन ने भारत को सुनाई खरी-खोटी, कहा-अपने विकास पर दे ध्यान

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 02:43 PM (IST)

पेइचिंगः चीन ने फिर भारत को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि हिंद महासागर में चीन पर लगाम कसने के लिए विमानवाहक के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने से ज्यादा ध्यान भारत को अपने आर्थिक विकास पर देना चाहिए। भारत को लेकर चीन के आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को यह बात कही। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया, ‘विमान वाहक विकसित करने के लिए नई दिल्ली कुछ ज्यादा ही बेसब्र हो रही है।

यह देश औद्योगिकीकरण के अभी शुरुआती चरणों में ही है और ऐसे में विमान वाहक बनाने की राह में कई तकनीकी अवरोध आएंगे।’ इसमें कहा गया, ‘बीते कुछ दशकों में, विमान वाहकों के मामले में भारत और चीन की राह अलग रही है, लेकिन दोनों देशों को जो अलग-अलग परिणाम हासिल हुए हैं वह आर्थिक विकास के अंतर्निहित महत्व की ओर इशारा करते हैं।’ लेख में आगे कहा गया, ‘हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभुत्व के जवाब में विमान वाहकों के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए नई दिल्ली को अपनी आतुरता कुछ कम करनी चाहिए और अपनी अर्थव्यवस्था पर कुछ ज्यादा ध्यान देना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News