सेना में तकनीकी सुधार और आधुनिकीकरण की आवश्यकता: जिनपिंग

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 06:06 PM (IST)

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ के अनुसार जिनपिंग ने संसद की वार्षिक बैठक में सैन्य प्रतिनिधियों से यह बात कही। जिनपिंग की योजना विश्व की सबसे बड़ी चीनी सेना के आधुनिकीकरण की है। इस योजना में लड़ाकू विमानों के अलावा स्टील्थ जेट, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल और उन्नत पनडुब्बियां भी शामिल हैं। जिनपिंग ने बैठक में सैन्य प्रतिनिधियों को बताया कि केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही सेना का आधुनिकीकरण किया जा सकता है। चीनी राष्ट्रपति ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को ज्यादा से ज्यादा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का समर्थन देने का प्रयास करने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News