छात्रों को 'कट्टरपंथी इस्लाम' से बचाने के लिए मुफ्त शिक्षा देगा चीन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 06:45 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने कट्टरपंथी इस्लाम और आतंकवाद के प्रभाव से उइगर मुस्लिम युवाओं को बचाने के लिए समस्याग्रस्त शिंजियांग प्रांत के सभी हाईस्कूलों में छात्रों के लिए 15 साल तक मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है। क्षेत्रीय शिक्षा विभाग ने बताया कि शिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में हाईस्कूल में पढ़ने वाले लगभग 8,60,000 छात्र हैं जिन्हें मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।

शिंजियांग में माध्यमिक व्यावसायिक स्कूलों के साथ-साथ उच्च विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले कुल 8,57,200 छात्रों का ट्यूशन, किताब और आवास शुल्क माफ कर दिया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि गरीब परिवारों के बच्चों को अलग से सब्सिडी दी जाएगी।

संसाधन संपन्न शिंजियांग प्रांत में चीन के दूसरे इलाकों से निकल कर हान समुदाय के लोगों के भारी संख्या में आने के कारण तुर्की मूल के उइगर मुस्लिम प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से कई साल से यहां अशांति का माहौल बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News