चीन ने बंद की 3,900 गैरकानूनी वेबसाइट

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 05:23 PM (IST)

बीजिंग: चीन में इस साल अप्रैल से जून के बीच 3,918 गैरकानूनी वेबसाइटों को बंद कर दिया। आधिकारिक मीडिया ने यह खबर दी है। 


साइबरस्पेस एेडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना(सीएसी)की आेर से बीती रात जारी बयान के अनुसार जिन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने और हिंसा एवं अफवाहें फैलाने वाली सामाग्री थीं।  


सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इसी अवधि में 316 मामलों को न्यायिक विभाग के सुपुर्द किया गया। सीएसी ने कहा कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 810,000 गैरकानूनी साइबर अकाउंट भी बंद किए गए। उसने कहा कि कानून तोड़ने को लेकर 443 वेबसाइटों को सम्मन भी किया गया, जबकि 172 वेबसाइट को चेतावनी दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News