खाड़ी विवाद को सुलझाने के लिए चीन आया आगे

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 01:04 PM (IST)

बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री ने कतर और 4 अरब देशों से अपने राजनयिक संकट को खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों के साथ बातचीत के जरिए हल करने को कहा है। 

जानकारी मुताबिक, बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरूवार को अपने कतर समकक्ष के साथ हुई बैठक के बाद यह बयान दिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने वांग के हवाले से कहा कि सभी पक्षों को संयम बनाए रखना चाहिए और जल्द से जल्द आमने-सामने बातचीत करनी चाहिए ताकि स्थिति को और खराब होने से रोका जा सके।

वांग ने कहा कि चीन मौजूदा विवाद में कुवैत की मध्यस्थता की भूमिका का समर्थन करता है और वार्ता के जरिए शांति स्थापित करने के लिए यदि हुआ तो एक रचनात्मक भूमिका निभाने को भी तैयार है।

गौरतलब है कि ईरान के साथ समझौते और इस्लामी कट्टरपंथी समूहों को धन मुहैया करवाने का आरोप लगाते हुए 5 जून को यूएई, सउदी अरब, बहरीन और मिस्र ने कतर के साथ एक राजनयिक संबंध खत्म कर दिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News