चीन ने 119 ड्रोन के समूह को लांच कर बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 06:21 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने 119 ड्रोन के समूह को लांच कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी दी। 

चाइना इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन(सीईटीसी)ने कहा कि इससे 67 ड्रोन के समूह कारिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है।119 ड्रोन ने केटापुल्ट की मदद से उड़ान भरी और आकाश में विचरण किया । सीईटीसी के अनुसार ‘स्वार्म इंटेलिजेंस’ को मानवरहित प्रणाली और भविष्य की आधुनिक मानवरहित प्रणाली से जुड़े कृत्रिम बुद्धि के मूल के रूप में देखा जाता है।चीन इस समय ड्रोन का सबसे बड़ा निर्माता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News