कई गुना बढ़ी ड्रैगन की ताकत, लांच किया गाइडेड मिसाइल युद्धपोत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 06:02 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने आज अपने पहले गाइडेड मिसाइल युद्धपोत 'टाइप-055' को लांच किया है । चीन के इस युद्धपोत में करीब 120 मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं, जबकि भारत के पास इतनी मिसाइल तैनात करने वाले युद्धपोत नहीं हैं।


कई गुना बढ़ी ड्रैगन की ताकत
इस युद्धपोत को चीन ने तैयार किया है और ये एयर डिफेंस, एंटी मिसाइल, एंटी शिप और एंटी सबमरीन हथियारों से लैस है।10 हजार टन वजनी इस गाइडेड मिसाइल युद्धपोत के शामिल होने से ड्रैगन की ताकत कई गुना बढ़ गई है। 


भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है चीन
दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोतों में शुमार टाइप-055 को शंघाई के जिआंगनान शिपयार्ड (ग्रुप)में आयोजित समारोह में लांच किया गया। इससे PLA नेवी की ताकत में कई गुना इजाफा हो गया है । चीन ने दक्षिण चीन सागर विवाद और भारत के साथ तनातनी के बीच इस युद्धपोत को अपनी सेना में शामिल किया है। चीन लंबे समय से लगातार भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में हिंद महासागर में चीन के जंगी बेड़े देखे गए हैं, जिनमें गाइडेड मिसाइल विध्वंसक चांगचुन, गाइडेड मिसाइल फ्रिगेज जिनझोउ और जलपोत चाओहू शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News