चीन में हुए भूस्खलन में 15 व्यक्तियों की मौत, करीब 120 लापता

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 04:15 AM (IST)

बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के एक पहाड़ी गांव में शनिवार सुबह हुए भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता हैं।
PunjabKesari
तिब्बत एवं छियांग स्वायत्तशासी क्षेत्र के अबा के जिनमो गांव में भूस्खलन हुआ जिससे नदी के दो किलोमीटर तक का मार्ग भी बाधित हो गया और सड़क का 1600 मीटर का हिस्सा मलबे के नीचे दब गया। 62 मकान और एक होटल भूस्खलन की चपेट में आ गए।
PunjabKesari
सरकार ने अपनी सोशल मीडिया साइट वेइबो पर कहा कि 15 शव मलबे से निकाले गए हैं जबकि 120 लोग लापता हैं। सरकारी चैनल ने शुरू में 141 लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया।  
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News