ग्रेट वाल की निगरानी के लिए चीन ने बनाया नया प्लान

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 07:15 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने ऐतिहासिक महान दीवार (ग्रेट वाल) पर बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर उस पर 300 से अधिक अत्याधुनिक कैमरे लगाएं हैं। 
PunjabKesariचाइना रेडियो इंटरनेशनल के अनुसार, ग्रेट वाल पर अंग्रेजी और कोरियाई भाषा के शब्द लिखे जाने के बाद इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने दो प्रमुख कदम उठाए।  पहला वाल पर कैमरों की मदद से वाल की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी और इसके अलावा गश्त टीमों को भी तैनात किया गया है।  


वैसे, इस महान दीवार के साथ ऐसा होना कोई नई बात नहीं है।बता दें कि एनबीए खिलाड़ी बॉबी ब्राउन को उस वक्त काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था जब अक्टूबर, 2016 में ग्रेट वाल पर उनका नाम और नंबर लिख दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News