आतंकवाद के मुद्दे को लेकर PAK के बचाव में आगे आया चीन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 05:14 PM (IST)

बीजिंग: भारत और अमरीका द्वारा पाकिस्तान को सीमा पार से आतंकवाद रोकने के लिए कहने के एक दिन बाद आज चीन ने अपने सदाबहार सहयोगी का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान सबसे आगे खड़ा रहा है।  


चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां संवाददाताओं से कहा, चीन का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहायोग को बढ़ाना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस संबंध में पाकिस्तान के प्रयासों को पूर्ण मान्यता और समर्थन देना चाहिए । उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद जारी भारत-अमरीका के संयुक्त बयान की प्रतिक्रिया में आई है।  


लु ने बयान की प्रतिक्रिया में कहा,हमें कहना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे खड़ा रहा है और इस संबंध में प्रयास कर रहा है। भारत और अमरीका ने पाकिस्तान से कहा था कि वह यह सुनिश्चित करें कि उसकी सरजमीं का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद के लिए ना किया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News