कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को 'दोस्त' चीन से तगड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 10:30 AM (IST)

बीजिंग: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के सबसे करीबी दोस्त चीन ने उसे करारा जवाब दिया है। चीनी मीडिया ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह संगठन कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने में कतई समर्थन नहीं करेगा। दरअसल, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को उछालने की लंबे समय से कोशिश कर रहा है, लेकिन उसको हर बार मुंह की खानी पड़ रही है। इस बाबत भारत का कहना है कि कश्मीर विवाद द्विपक्षीय मुद्दा है। लिहाजा इसको पाकिस्तान और भारत सुलझाएंगे।

अभी तक पाकिस्तान को लगता था कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालने में चीन उसकी मदद करेगा। मालूम हो कि बृहस्पतिवार से छह सदस्यीय SCO समिट शुरू हो रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को नए सदस्यत के रूप में शामिल करने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि SCO भारत और पाकिस्तान के लड़ाई का मंच नहीं होगा। इसके अलावा चीनी मीडिया ने यह भी संकेत दिया है कि चीन के प्रभुत्व वाला यह संगठन उसकी सबसे महत्वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड परियोजना का समर्थन कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News