प्रभाव बढ़ाने के लिए आक्रामक हो रहा चीन: रिपब्लिकन पार्टी

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 04:08 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी कांग्रेस में रिपब्लिकन सांसदों की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उग्र चीन की क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए एक आक्रामक और विस्तारवादी नीति है, वह भी स्थापित सीमाओं और अन्य देशों की संप्रभुता की कीमत पर।  

प्रतिनिधि सभा सालाना बजट पारित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, इसी बीच कल रिपब्लिकन स्टडी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा,वैसे तो चीन और ताईवान के बीच 1950 के दशक से तनाव बना हुआ है लेकिन अब चीन ने अपना प्रभाव बढ़ाने की खातिर क्षेत्र में अन्य देशों को लेकर आक्रामक और विस्तारवादी नीति अपना ली है।  

रिपोर्ट में कहा गया, एेसा चीन ने स्थापित सीमाओं और अन्य देश जिनमें से कई अमरीका के मुख्य सहयोगी हैं, उनकी संप्रभुता की कीमत पर किया है। छोटे और दूरदराज के द्वीप जैसे सेनकाकू द्वीपसमूह, स्पार्टली और पार्सेल द्वीपों को भी चीन की नौसेना से खतरा है। इस रिपोर्ट में हालांकि सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध का कोई संदर्भ नहीं आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News