चीन ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 03:51 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अपनी सीमा क्षेत्र में मिसाइल इंटरसेप्शन प्रणाली के सफल परीक्षण की आज घोषणा की। उसने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब भारत ने आज ही परमाणु आयुध में ले जाने में सक्षम कम दूरी के अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कल इंटरसेप्शन प्रणाली का चीनी सीमा क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि यह परीक्षण रक्षात्मक है और इसका उद्देश्य किसी देश को निशाना बनाना नहीं है। हांगकांग की ‘साउथ चाइना मॉॢनंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक भूमि आधारित इंटरसेप्टर मिसाइल का इस्तेमाल किसी मिसाइल को पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर रास्ते में ही मार गिराने में किया जाता है। यह परीक्षण चीन में किसी स्थान पर किया गया लेकिन अधिक विवरण साझा नहीं किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News