चीन में जहरीले भोजन से 120 छात्र बीमार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 04:48 PM (IST)

बीजिंगः पूर्वी चीन में जियांग्सी प्रांत के 3 बाल विद्यालयों किंडरगार्टन में विषाक्त भोजन खाने से  सैंकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी। नानचांग शैक्षणिक विभाग ने  बताया कि बच्चों के प्रांतीय सरकारी अस्पताल में कम से 120 बच्चों की चिकित्सीय जांच की गई।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इसमें से 36 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जबकि 62 बच्चों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है और 22 बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

खबर के मुताबिक कल दोपहर स्कूल से घर लौटने के बाद बच्चों में उल्टी और पेट दर्द के लक्षण दिखाई दिए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग स्थानीय खाद्य एवं दवा प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News