भारतीय मूल की महिला लंदन नगरनिगम की पार्षद बनीं

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 12:45 PM (IST)

लंदन: भारतीय मूल की एक 43 वर्षीय ब्रिटिश उद्यमी ब्रिटेन में किसी नगरनिगम वार्ड की पार्षद बनने वाली भारत में पैदा हुई पहली महिला बन गर्ईं ।

चेन्नई में पैदा हुईं और पली-बढ़ी रेहाना अमीर ने सिटी ऑफ लंदन काउंटी के विंटरी वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। वह चुनाव जीत गईं और सिटी ऑफ लंदन कारपोरेशन में चुनाव जीतने वाली भारत में पैदा हुई पहली महिला बन गर्ईं । रेहाना ने मीडिया को बताया,‘‘निर्वाचित पार्षद के रूप में मेरा फोकस सड़क, हवा की गुणवत्ता में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य और ब्रेग्जिट वार्ता के हिस्से के रूप में तमाम तरह के कारोबारों में बेहतर प्रतिनिधित्व पर है ।’’ वह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन के कारोबारों को बढ़ावा देना चाहती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News