फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला ने झुठलाई ट्रंप की ये बात

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 04:54 PM (IST)

लॉस एंजेलिसः गायिका एवं फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी ने एक बार फिर स्पष्टीकरण दिया है कि अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वह कभी रिश्ते में नहीं रहीं। वर्ष 1991 में 49 वर्षीय गायिका सह अभिनेत्री उस वक्त अखबारों की  सुर्खियों में आई थीं जब कार्ला पर मार्ला मेपल्स के साथ ट्रंप की दूसरी शादी तोड़ने का इल्जाम लगा था।

PunjabKesari

कार्ला, ट्रंप के साथ अपने संबंधों को हमेशा खारिज करती रही हैं लेकिन ट्रंप ने मीडिया में इस कहानी की पुष्टि की थी। कार्ला ने 'डेली बीस्ट' को बताया, दरअसल पूरा मामला ही बहुत अस्पष्ट है और इसका कोई वजूद नहीं है इसलिए जब उन्होंने मीडिया को बताया तो मैं इस बात से हैरत में थी। पॉप सनसनी रहीं कार्ला ने वर्ष 2008 में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी से शादी की थी और दोनों की पांच वर्षीय एक बेटी गिलिया है। फ्रांसीसी दार्शनिक राफेल एंथोवेन से कार्ला को एक बेटा ऑरेलीन (15) है। काम के मोर्चे पर कार्ला फिलहाल अपने नए एलबम 'फ्रेंच टच' के प्रचार में जुटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News