कार से जलता हुआ ईंधन उड़ने से 12 लोग घायल (Pics)

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 01:04 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में एक ड्रैग रेसिंग कार्यक्रम के दौरान एक कार से जलते हुए ईंधन उड़ने से 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक है तथा अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। यह घटना कल एलिस स्प्रिंग्स में रेड सेंटर एनएटीएस में हुई।
PunjabKesariयहां मौजूद लोगों द्वारा लिए गए फुटेज में दिख रहा है कि यहां दायरे में घूम रही एक कार से जलता ईंधन दर्शकों पर फेंका जा रहा है। आयोजकों ने बताया, एलिस स्प्रिंग्स अस्पताल में 12 लोगों का इलाज चल रहा है। एक की हालत नाजुक है और अन्य 11 गंभीर अवस्था में हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है।’’ उन्होंने बताया, यह दुखद स्थिति है। सभी मरीजों को आवश्यक इलाज दिया जा रहा है।’’
PunjabKesari‘अल्टीमेट फेस्टीवल ऑफ व्हील्स’वाला यह आयोजन रेस पसंद करने वाले मध्य ऑस्ट्रेलिया के हजारों दर्शकों को आर्किषत करता है। घटना के तुरंत बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को बंद कर दिया था और पुलिस तथा दमकल अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
PunjabKesari  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News