ब्रिटिश सिख समूह ने लंदन आतंकी हमले की निंदा की

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 03:54 PM (IST)

लंदन: ब्रिटिश सिखों के एक समूह ने लंदन में कल हुए आतंकी हमले की निंदा की है। हमले में हमलावर सहित 4 लोग मारे गए थे।  

‘सिख फैडरेशन’(यूके)ने हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया है और सिख समुदाय से आग्रह किया है कि वे ‘शांत और चौकस’ रहें।इस समूह के प्रमुख भाई अमरीक सिंह ने कहा,‘‘सांसदों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले कीथ पालमेर, हमले के मारे गए लोगों के परिवारों, घायल हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदना प्रार्थना हैं। वेस्टमिंस्टर में जघन्य आतंकी हमला बहुत निंदनीय है।’’उन्होंने कहा,‘‘यह जघन्य आतंकी हमला कोई आम घटना नहीं है, बल्कि हमारा मानना है कि यह संसद के मूल्यों, स्वतंत्रता और कानून के राज पर हमला है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News