ईयू शिखर सम्मेलन में इस बात का यकीन दिलाएंगी थेरेसा मे

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 02:54 PM (IST)

ब्रसेल्स: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे यूरोपीय नेताओं को आज इस बात का यकीन दिलाने की कोशिश करेंगी कि उनकी कन्जर्वेटिव पार्टी के देश में हाल में हुए चुनाव में बहुमत खोने पर उनकी स्थिति कमजोर होने के बावजूद, वह ब्रेग्जिट की प्रक्रिया आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।


इस अवसर पर ब्रेग्जिट के बाद रक्षा योजनाओं समेत कई मामलों पर चर्चा होनी है लेकिन चर्चा पर इस बात का असर पड़ने का खतरा है कि ब्रिटेन में चुनाव परिणाम के कारण ब्रेग्जिट वार्ता बाधित हो सकती है । थेरेसा की पार्टी चुनाव में सर्वाधिक मत मिलने के बावजूद बहुमत हासिल करने में नाकाम रही । एक वरिष्ठ ईयू अधिकारी ने कहा, यूरोपीय संघ के सदस्यों के बीच इस बात को लेकर बहुत असुरक्षा है कि वह कितने समय तक पद पर बनी रहेंगी? क्या उनके पास एेसा करने का बहुमत है? ब्रिटेन में 8 मई को हुए चुनाव में उनकी पार्टी के अप्रत्याशित रूप से बहुमत खोने के बाद यह थेरेसा की पहली ईयू बैठक होगी।

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा,प्रधानमंत्री इस सप्ताह वार्ता की शुरूआत के बाद ब्रिटेन की ब्रेग्जिट योजनाओं के बारे में अन्य सदस्य देशों को जानकारी देंगी। उन्होंने कहा कि रात्रिभोज के दौरान वह नागरिकों के अधिकारों पर ब्रिटेन के पत्र के कुछ सिद्धांतों को रेखांकित करेंगी जिसे अगले सप्ताह की शुरूआत में प्रकाशित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News