लापता हुए दोनों भारतीय मौलवी कराची में पाए गए

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 07:57 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान में बुधवार से लापता दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो भारतीय सूफी मौलानाओं का पता चल गया है। वह कराची में पाए गए हैं और जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि चार दिन पहले लापता हुए भारत के दो सूफी मौलानाओं की कराची वापसी हो हो गई है। वह सोमवार को भारत के लिए रवाना होंगे।

सैयद आसीफ अली निजामी (80) और उनके भतीजे नाजीम अली निजामी दोनों लाहौर के दाता दरबार गये थे जहां वह बुधवार से ही लापता हो गए थे। दोनों मौलानाओं का पता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद ही संभव हो पाया है। विदेश मंत्री स्वराज ने पाकिस्तानी अधिकारियों से दोनों भारतीय मौलानाओं का पता लगाने को कहा था। लगातार भारतीय दबाव के कारण उनकी वापिसी हुई है। आसिफ निजामी के बेटे आमिर निजामी के हवाले से कहा गया है कि अब दोनों मौलानाओं के फोन ऑन हो गए हैं। हालांकि अभी तक उनसे बात नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News